Redmi note 14 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

30 Sep 2024

devesh pandey

 शाओमी ने Redmi के 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है.

नोट 14 मॉडल लॉन्च

Redmi के note 14 सीरीज फोन में कई Redmi note 14,Redmi note 14 Pro और Redmi note 14 pro+ फोन शामिल हैं.

कितने मॉडल हैं शामिल

शाओमी ने Redmi note 14 सीरीज के फोन्स को चीन में लॉन्च किया है. भारत में इनके जल्द लॉन्च होने की संभावना है.

कहां हुआ लॉन्च

 Redmi के इन फोनों को  कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग है. 13,100 रुपये से शुरू होकर के इनके दाम 26,100 रुपये तक हैं.

कितनी है कीमत

14 सीरीज को फोन्स में अलग-अलग क्वालिटी है. हम सिर्फ यहां Redmi note 14 pro+ फोन के बारे में आपको बताएंगे.

स्पेसिफिकेशंस

14 सीरीज को फोन्स में अलग-अलग क्वालिटी है. हम सिर्फ यहां Redmi note 14 pro+ फोन के बारे में आपको बताएंगे.

Redmi note 14 pro+ की स्क्रीन

अगर  Redmi note 14 pro+ के बैटरी बैकअप की बात करें, तो वह शानदार है. फोन में 6200mAh की बैटरी है और फोन 90W का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

फोन का बैटरी बैकअप

फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और  50 मेगापिक्सल का ही पोट्रेट टेलीफोटो कैमरा शामिल है.

कैमरे की क्वालिटी