मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर के भाव हुए आधे

28 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

रिलायंस इडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी में बताया कि कंपनी एक शेयर के बदले एक शेयर बतौर बोनस देगी. 

क्यों हुआ आधा भाव?

कंपनी के शेयरों को पिछले कारोबारी दिवस 2,650 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया था.

पहले कितना था भाव?

शेयर फिलहाल NSE पर 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 1,349 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

स्टॉक का करेंट प्राइस

एक साल में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 86 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 17,96,725 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 2.19 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 26.45 है.

कंपनी का फंडामेंटल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पेट्रोकेमिकल उत्पादन और रिफाइनिंग, कपड़ा , खुदरा, विपणन, दूरसंचार और अन्य उद्योगों में काम करती है.

क्या करती है कंपनी?