25 Sept 2024
Tejas Chaturvedi
इस शेयर का नाम रिलायंस पावर है
शेयर फिलहाल NSE पर 44.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 27 सितंबर 2019 को यह शेयर 2 रुपये पर पर कारोबार कर रहा था.
शेयर ने बीते एक हफ्ते में लगभग 21 फीसदी का मुनाफा दिया है
इस शेयर ने 5 साल में 1,631 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 1,6895 करोड़ रुपये है
कंपनी बुक वैल्यू के 1.45 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रशियो -9.03 का है
कंपनी सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी के प्रोडक्शन में भी लगी हुई है