30 Sep 2024
Soma Roy
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर इनदिनों काफी सुर्खियों में है. अंबानी के कर्ज चुकाने और विवाद खत्म करने से शेयर में तेजी बनी हुई थी.
लगातार 8 दिनों तक रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा, लेकिन 30 सितंबर को यह स्टॉक धड़ाम हो गया.
रिलायंस पावर के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई, यह ऐसे समय गिरा है जब कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है.
यह मीटिंग महत्वपूर्ण फंडिंग रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए रखी गई है, इसका असर शेयरों में दिख सकता है.
सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर गिरकर 45.35 रुपए पर आ गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ.
एक सप्ताह पहले रिलायंस पावर के शेखर अपने 38.16 रुपये के शिखर पर पहुंच गए थे, जो सितंबर 2018 के बाद से इसका उच्चतम स्तर था.
शेयरों में यह उछाल कंपनी की वित्तीय सेहत और फंड का इंतजाम करने के लिए अनिल अंबानी की बनाई रणनीतिक के बाद आई.
कंपनी की बोर्ड की बैठक के करीब आते ही निवेशक सतर्क हो गए है, माना जा रहा है कि उनकी प्रतिक्रिया के चलते रिलायंस पावर के शेरों में गिरावट आई है.