लगातार 8 दिन अपर सर्किट छूकर क्‍यों धड़ाम हुआ अंबानी का  ये शेयर? 

30 Sep 2024

Soma Roy

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर इनदिनों काफी सुर्खियों में है. अंबानी के कर्ज चुकाने और विवाद खत्‍म करने से शेयर में तेजी बनी हुई थी.

शेयरों में आई थी तेजी 

लगातार 8 दिनों तक रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा, लेकिन 30 सितंबर को यह स्‍टॉक धड़ाम हो गया.

लुढ़क गया शेयर 

रिलायंस पावर के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई, यह ऐसे समय गिरा है जब कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है.

4 फीसदी की आई गिरावट 

यह मीटिंग महत्वपूर्ण फंडिंग रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए रखी गई है, इसका असर शेयरों में दिख सकता है. 

बोर्ड मीटिंग का आयोजन 

सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर गिरकर 45.35 रुपए पर आ गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ.

कितना गिरा शेयर?

एक सप्ताह पहले रिलायंस पावर के शेखर अपने 38.16 रुपये के शिखर पर पहुंच गए थे, जो सितंबर 2018 के बाद से इसका उच्चतम स्तर था.

ऑल टाइम हाई पर था शेयर 

शेयरों में यह उछाल कंपनी की वित्तीय सेहत और फंड का इंतजाम करने के लिए अनिल अंबानी की बनाई रणनीतिक के बाद आई. 

ये रणनीति आई काम 

कंपनी की बोर्ड की बैठक के करीब आते ही निवेशक सतर्क हो गए है, माना जा रहा है कि उनकी प्रतिक्रिया के चलते रिलायंस पावर के शेरों में गिरावट आई है.

निवेशक हैं सतर्क