शेयर मार्केट में इंट्री करने से पहले गांठ बांध लें ये 8 बेसिक टर्म

18 January 2025

  एक कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट होती है जिसमें वित्तीय डिटेल, कैश फ्लोव,और प्रबंधन की रणनीति शामिल होती है. यह शेयरधारकों को कंपनी की आर्थिक स्थिति और भविष्य की योजनाओं की जानकारी देती है.

 Annual Report

 आर्बिट्राज एक रणनीति है जिसमें किसी वस्तु को एक बाजार से सस्ते में खरीदकर दूसरे बाजार में महंगे में बेचा जाता है. इससे व्यापारी को दोनों बाजारों के मूल्य अंतर से लाभ होता है.

Arbitrage

  बीयर मार्केट वह समय होता है जब स्टॉक्स की कीमतें लगातार गिरती हैं. निवेशक इस दौरान कम कीमतों पर शेयर खरीदने का मौका तलाशते हैं.

Bear Market

 बुल मार्केट वह समय होता है जब स्टॉक्स की कीमतें लगातार बढ़ती हैं. निवेशक इस अवधि में अधिक लाभ कमाने के लिए निवेश बढ़ाते हैं.

Bull Market

 डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा होता है जिसे शेयरधारकों में वितरित किया जाता है. इसे तिमाही या वार्षिक रूप से भुगतान किया जा सकता है.

Dividend

ब्रोकर एक मध्यस्थ होता है जो आपके लिए शेयर खरीदता और बेचता है. वह इस सेवा के लिए एक निश्चित कमीशन या शुल्क लेता है.

Broker

 सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स है. यह 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन को बताता है और बाजार की दिशा का संकेत देता है.

Sensex

 निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स है जिसमें 50 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होते हैं. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है.

Nifty