13 March 2025
Soma Roy
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक भव्य समारोह में लंदन स्थित व्यवसायी अंकित चौधरी से शादी के बंधन में बंधी. इस भव्य समारोह का आयोजन ITC होटल, द सेवॉय में हुआ.
क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की इस शाही शादी में करीबी परिवार, मित्र और क्रिकेट जगत के तमाम सितारे जैसे- महेंद्र सिंद धोनी, सुरेश रैन और गौतम गंभीर आदि शामिल हुए थे. इस शादी समारोह में चार चांद लगाने में पहाडि़यों पर स्थित आईटीसी होटल भी है, तो क्या है इसकी खासियत और किराय जानें पूरी डिटेल.
आईटीसी होटल, द सैवॉय इंग्लिश गोथिक आर्किटेक्ट स्टाइल में बना हुआ है. यह मसूरी में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित है, जो समुद्र तल से 2,500 मीटर की ऊंचाई पर है.
यह होटल लाल टिब्बा (रेड हिल) से 7 किमी और गन हिल से 5 किमी, जबकि धनोल्टी हिल स्टेशन से 15 किमी दूर है. यह देहरादून रेलवे स्टेशन से महज 32 किमी दूरी पर है.
होटल में खाने-पीने से लेकर स्पा और जिम जैसी तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. ये आपको लग्जरी एहसास कराते हैं.
होटल के कमरे एसी और हीटिंग सिस्टम से लैस हैं, जो मौसम के हिसाब से एडजस्ट किए जा सकते हैं. कमरों के अंदर फ्लैट स्क्रीन टीवी और मिनीबार की भी सुविधा है.
मसूरी के आईटीसी होटल, द सैवॉय में एक रात रुकने का किराया करीब 24,200 रुपये से शुरू होता है. यहां कमरों की कई कैटेगरी है. एक सुपीरियर कमरे का किराया 16,254 रुपये से लेकर डबल कमरे का 38,387 रुपये है.
ऋषभ पंत की बहन साक्षी एमबीए किए हुए है. वह नेशनल फार्मेसी एसोसिएशन में करियर बना रही हैं. वह अपने शानदार लुक के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं.