क्या है रोबोट डॉगी जिसने IPL में कर ली एंट्री, हार्दिक पांड्या देखकर लगे दुलारने

14 April 2025

Tejaswita Upadhyay

आईपीएल 2025 में पहली बार एक रोबोटिक डॉग की एंट्री हुई है, जिसे ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. यह इनोवेशन आईपीएल के तकनीकी पक्ष को और रोचक और आकर्षक बनाने के इरादे से किया गया है.

क्या है रोबोटिक डॉगी

आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक वीडियो के अनुसार, इस रोबोट डॉग को न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने लॉन्च किया है. उन्होंने इसे मैदान पर पेश करते हुए लाइव डेमो भी दिखाया.

डैनी मॉरिसन ने लॉन्च किया 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोबोट डॉग आईपीएल 2025 के ब्रॉडकास्ट कवरेज का सक्रिय हिस्सा रहेगा. इसका इस्तेमाल स्टेडियम के अंदर विजुअल कवरेज, कैमरा मूवमेंट और दर्शकों से जुड़ने के लिए किया जाएगा.

क्या है इस्तेमाल

इस रोबोटिक डॉग में वॉयस कमांड पर प्रतिक्रिया देने की क्षमता है. डैनी मॉरिसन के इशारे पर उसने कैमरे की ओर हाथ हिलाया.साथ ही हार्दिक पांड्या भी इस डॉगी को कैमरे पर दुलारते दिखे

हार्दिक पांड्या ने दुलारा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस "Spot" नाम के रोबोट पर आधारित हो सकता है, जिसे Boston Dynamics द्वारा विकसित किया गया है. यह रोबोट पहले भी अमेरिका में सैन्य, इंडस्ट्रियल और मीडिया कार्यों में दिख चुका है.

अमेरिका में मौजूद है 

यह रोबोट 360-डिग्री कैमरा, AI-सेंसिंग, और लाइव ट्रैकिंग जैसी तकनीकों से लैस हो सकता है, जिससे यह मैदान के कोनों से भी लाइव फीड और अनोखे विजुअल्स प्रसारित कर सकेगा.

लाइव ट्रैकिंग से लैस

IPL में यह पहला मौका है जब किसी रोबोट को ब्रॉडकास्ट कवरेज का आधिकारिक हिस्सा बनाया गया है, जिससे IPL तकनीक के इस्तेमाल में एक और नई ऊंचाई पर पहुंचता दिख रहा है.

IPL में पहली बार