रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक हुई लॉन्‍च, कातिलाना लुक और लाजवाब फीचर्स से है लैस

27  March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 आपके लिए बेहतरीन आप्शन हो सकती है. 27 मार्च को ये बाइक लॉन्‍च हुई है. इसकी शानदार डिजाइन और दमदार इंजन इसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 

यह बाइक क्लासिक अपील के साथ मॉडर्न फीचर्स से लैस है. इसमें रेट्रो-इंस्पायर्ड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ट्विन क्रोम-फिनिश एग्जॉस्ट और एक्सटेंडेड रियर फेंडर दिया गया है.

 विंटेज लुक और मॉर्डन टेक्नोलॉजी

इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.3 bhp की पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिससे राइडिंग का अनुभव शानदार होता है. 

 दमदार 650cc इंजन

बाइक में 43mm शोवा फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं, जो राइडिंग के दौरान बेहतरीन बैलेंस बैलेंस देते हैं. 

 शानदार कंट्रोल और कम्फर्ट

मॉडर्न टच के लिए इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और एडजस्टेबल लीवर दिए गए हैं.

 डिजिटल डिस्प्ले और ट्रिपर नेविगेशन

क्लासिक 650 में डुअल-चैनल ABS और दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस शानदार रहती है. 

 सेफ्टी पर पूरा ध्यान

बाइक का कर्ब वेट 243 KG है, जो इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे भारी बाइक बनाता है.

 वजन और मजबूती

यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स - रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम में उपलब्ध है.

 शानदार कलर ऑप्शन्स

इसकी कीमत लगभग 3.5-3.7 लाख रुपये तक है, जो इसे एक प्रीमियम बाइक बनाती है.

 अनुमानित कीमत