रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली C6 लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस

04 Nov 2024

Yateendra Lawaniya

रॉयल एनफील्ड को इसके दमदार इंजन और गड़गड़ाहट करती आवाज वाली बाइकों के लिए जाना जाता है. लेकिन, अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मैदान में उतर चुकी है.

नए मैदान में रॉयल एनफील्ड

अपनी तमाम दूसरी बाइक्स की तरफ रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली को भी शानदार डिजाइन दिया है. बाइक के डिजाइन में रॉयल एनफील्ड की लैगेसी साफ झलकती है. 

शानदार 

कंपनी ने बाइक लॉन्च करते समय बताया कि यह बाइक कंपनी की पैट्रोल बाइक के साथ नहीं बेचेी जाएगी. इसके लिए अलग सेल चैनल तैयार किया जा रहा है.

अलग होंगे 

 बाइक का फ्रेम फोर्ज्ड एल्युमिनियम से तैयार किया गया है.  वहीं, बैटरी केस को मैग्निशीयम अलॉय से तैयार किया गया है. ताकि बैटरी हल्की और ठंडी बनी रहे. 

हल्की और 

नैविगेशन से लेकर तमाम जानकारी इसके शानदार डिस्प्ले पर दिखती हैं. बाइक के साथ इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर इन हाउस बनाया गया है. 

शानदार डिस्प्ले

कंपनी का दावा है कि बाइक के डायनेमिक्स इस तरह से तैयार किए गए हैं कि इसे भारी ट्रैफिक में चलाना भी असान होगा. कंफर्ट इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात है.

कंफर्ट 

कंपनी ने अभी बाइक की रेंज की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, एक अनुमान के मुताबिक बाइक करीब 200 किमी की तक की रियल लाइफ रेंज दे सकती है.

लंबी रेंज

बाइक में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है, जिससे बाइक को खराब परिस्थितियों में चलाने और खासतौर पर  ब्रेकिं और कंट्रोल करने में मदद मिलती है. 

सेफ्टी पर पूरा जोर 

 बाइक की प्राइस अभी रिवील नहीं की गई है. हालांकि, कंपनी ये यह साफ कर दिया है कि बाइक की डिलिवरी 2026 में शुरू होगी.

2026 में शुरू होगी