दुबई से भारत सोना लाने के क्या हैं नियम कायदें?

16 Oct 2024

Pratik Waghmare

20 ग्राम सोना ₹50,000 तक ड्यूटी फ्री ला सकते हैं. इतने ही सिक्के या बार भी लाए जा सकते हैं.

पुरुष यात्री

पुरुष यात्री को 20-50 ग्राम सोना लाने पर 3% कस्टम ड्यूटी, 50-100 ग्राम सोने पर 6% और 100 ग्राम से ज्यादा पर 10%.

कितना शुल्क?

40 ग्राम सोना ₹1 लाख तक ला सकती हैं. इतने ही सिक्के, बार या ज्वेलरी भी लाई जा सकती है.

महिला यात्री

महिला यात्री को 40-100 ग्राम सोने पर 3% कस्टम ड्यूटी, 100-200 ग्राम पर 6% और 200 ग्राम से ज्यादा पर 10%.

कितना शुल्क?

15 साल से कम उम्र के बच्चे 40 ग्राम सोना ला सकते हैं. वे जिसके साथ यात्रा कर रहे हैं उन्हें रिलेशनशिप प्रूफ दिखाना होता है.

बच्चे

बच्चों को 40-100 ग्राम सोने पर 3% कस्टम ड्यूटी, 100-200 ग्राम पर 6% और 200 ग्राम से ज्यादा पर 10%.

कितना शुल्क?

दुबई से 20 ग्राम से कम सोने के सिक्के लाए जा सकते हैं, लेकिन 100 ग्राम तक के सिक्कों पर 10% कस्टम ड्यूटी लगती है.

सोने के सिक्के

गोल्ड की पक्की रसीद, प्योरिटी, क्वालिटी का सर्टिफिकेट, वजन-सीरियल नंबर की जानकारी होनी चाहिए.

डॉक्यूमेंट

लिमिट से ज्यादा गोल्ड का खुलासा करना होगा. अपनी पहचान बताने के लिए एयरपोर्ट पर रेड चैनल का इस्तेमाल करें.

डिक्लेरेशन