1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, जानें क्‍या होगा असर

31 March 2025

Soma Roy

1 अप्रैल से नए वित्‍तीय वर्ष यानी 2025-26 की शुरुआत होगी. ऐसे में कुछ नियमों में बदलाव होगा, जिसका आपकी जेब पर असर पड़ सकता है, तो कौन-से हैं वो नियम आइए  जानते हैं.

नियमों में बदलाव 

1 अप्रैल, 2025 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव यानी बंद हैं

बदलेंगे UPI नियम 

NPCI फ्रॉड और फिशिंग स्कैम को रोकने के लिए पिछले 12 महीनों में इस्तेमाल नहीं किए गए UPI ID को डिसेबल करेगी. यानी डोर्मेंट अकाउंट को एक्टिव नहीं कराए जाने पर इसे बंद कर दिया जाएगा.

डोर्मेंट अकाउंट होंगे बंद 

जिन लोगों का पैन आधार से लिंक नहीं है तो ऐसे लोगों को 1 अप्रैल से स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा.

पैन आधार जरूरी 

सेबी के मुताबिक निवेशकों को अपने KYC और नॉमिनी डिटेल को फिर से अपडेट करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है.

KYC और नॉमिनी जरूरी 

1 अप्रैल से खाताधारकों को अपने बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट में मिनि‍मम बैलेंस रखना जरूरी होगा, ऐसा न होने पर बैंक आप पर जुर्माना लगा सकते हैं.

मिनिमम बैलेंस जरूरी 

1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होगा, इससे राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूट करने और व्यवसायों को भी अपनी टैक्स लायबिलिटी को अच्‍छे से मैनेज करने में मदद मिलेगी.

ISD सिस्‍टम होगा लागू 

1 अप्रैल 2025 से सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी, हालांकि इसके लिए टैक्‍सपेयर्स को नए टैक्स रिजीम को चुनना होगा.

12 लाख तक आय टैक्‍स फ्री 

1 अप्रैल से सीनियर सिटीजंस के लिए FD, RD और अन्‍य दूसरी सेविंग स्कीम्स पर बैंक 1 लाख रुपये तक के ब्याज पर TDS नहीं काटेगा. 

नहीं कटेगा TDS