ऑल-टाइम लो पर रुपया, डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 84.37 पर पहुंचा 

07 Nov 2024

Devesh Pandey

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रुपये में गिरावट जारी है.

रुपया हुआ कमजोर

7 नवंबर 2024  को रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसा कमजोर होकर  84.37 पर पहुंच गया है.

6 पैसे कमजोर हुआ रुपया

दरअसल, घरेलू शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार पैसों की निकासी को इसका एक कारण माना जा रहा है.

क्यों हो रही है गिरावट

यूएस फेड रिजर्व की बैठक होने वाली है. बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. इसका प्रभाव भी रुपये पर पड़ रहा है.

यूएस फेड की बैठक

क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भी रुपये पर दबाव बढ़ा है.

क्रूड ऑयल की कीमत

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 84.31 के ऑल-टाइम लो पर बंद हुआ था.

पहले भी गिरा था रुपया

अभी 7 नवंबर 2024 तक एक डॉलर 84.37 रुपये के बराबर है.

1 डॉलर बराबर

रुपये के अलावा ईरान, थाईलैंड और सिंगापुर की करेंसी में भी गिरावट आई है.

इन देशों की करेंसी में भी गिरावट