सरकार ने इस योजना के लिए बढ़ाई राशि, किसानों को साल में मिलेंगे 12 हजार

05 Jan

Bankatesh kumar

तेलंगाना के किसानों को रायथु भरोसा योजना के तहत सालाना 12,000 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत नकद लाभ में 2,000 रुपये की वृद्धि की है.

रायथु भरोसा योजना

शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि इसके अलावा, भूमिहीन खेत मजदूरों के परिवारों को नई शुरू की गई इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना के तहत सालाना इतनी ही राशि मिलेगी.

इतनी ही राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना राशन कार्ड वाले सभी लोगों को नए राशन कार्ड दिए जाएंगे. रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि इस नए साल में किसानों के लिए भी एक अच्छा साल होना चाहिए, इसलिए सरकार उनका समर्थन करेगी.

राशन कार्ड 

कृषि के लिए उपयुक्त हर भूमि को 'रायथु भरोसा' दिया जाएगा, यानी प्रति वर्ष 12,000 रुपये. भूमिहीन सभी किसानों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे, इस योजना को 'इंदिरम्मा आत्मीय भरोसा योजना' कहा जाता है.

12,000 रुपये दिए जाएंगे

उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं 26 जनवरी से शुरू होंगी. सरकार ने किसानों की हर एकड़ खेती योग्य भूमि पर बिना किसी शर्त के रायथु भरोसा देने का फैसला किया. योजना के तहत मिलने वाले लाभ को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया.

खेती योग्य भूमि 

 मंत्रिमंडल ने भारतीय संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर योजनाओं को लागू करने का फैसला किया. रायथु भरोसा योजना गैर-कृषि भूमि पर लागू नहीं है.

 गैर-कृषि भूमि

मंत्रिमंडल ने पलामुरु-रंगा रेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदिनी जयपाल रेड्डी के नाम पर रखने को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने पुष्टि की कि सिंगुर परियोजना नहर का नाम दिवंगत मंत्री राजनरसिम्हा के नाम पर रखा जा रहा है.

योजना का नाम

 समिति पानी की उपलब्धता, जल संसाधनों को उठाने, जलाशयों के निर्माण के लिए स्थान की पहचान आदि पर व्यवहार्यता अध्ययन करेगी. कैबिनेट ने गोदावरी पेयजल आपूर्ति योजना चरण-2 और चरण-3 को भी मंजूरी दी.

अध्ययन करेगी

पहले इस योजना में 15 टीएमसी पानी उठाने का प्रस्ताव था और अब कैबिनेट ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 20 टीएमसी पानी उठाने की मंजूरी दे दी है.

20 टीएमसी पानी