जापान के इस खास गाड़ी से चलते हैं सलमान, जानें कितनी है कीमत

26 Dec 2024

Shashank Srivastava

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कौन नहीं जानता है. सलमान खान काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में बने हुए हैं.

सलमान खान

इस दौरान सलमान ने 110 से अधिक फिल्मों में काम किया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान का नेटवर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है.

कितना है नेटवर्थ?

वहीं सलमान मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से 150 करोड़ रुपये है.

100 करोड़ का अपार्टमेंट

इन चीजों के अलावा सलमान खान का कार कलेक्शन भी लोगों के ध्यान को काफी आकर्षित करता है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.

कार कलेक्शन

सलमान के पास रेंज रोवर SV एलडब्यूबी 3.0 है. इसकी शुरुआती कीमत 4.4 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. इसकी अधिकतम गति 242 किमी/घंटा है.

Range Rover SV LWB 3.0

सुरक्षा के मद्देनजर, सलमान के पास जापान की ये बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल कार है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है. इसे दुबई से आयात किया गया है.

Nissan Patrol

सलमान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कवच और बुलेटप्रूफ ग्लास भी मिलता है.

Toyota Land Cruiser LC200

यह भी एक लग्जरी एसयूवी है जिसमें 2987 CC से लेकर 5461 CC तक के इंजन के ऑप्शन हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 220 किमी/घंटा की गति पहुंच सकता है.

Mercedes-Benz GL

Audi RS7 में 3996 CC का इंजन है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और पेट्रोल पर चलता है.

Audi RS7