29 March 2025
Satish Vishwakarma
अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खास घड़ी पहने अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
इन तस्वीरों में सलमान खान भगवा पट्टी वाली राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आ रहे हैं.
भगवा रंग की 'राम जन्मभूमि' घड़ी
सलमान के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें अपनी संस्कृति और विरासत अपनाने के लिए सराह रहे हैं.
फैंस ने की तारीफ
घड़ी में राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जी की नक्काशी की गई है. इसका भगवा पट्टी, जो आध्यात्मिकता का प्रतीक है. यह घड़ी राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर लॉन्च हुआ है.
घड़ी की अनोखी खासियत
यह घड़ी जैकब एंड कंपनी ब्रांड की एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन है, जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये है.
34 लाख रुपये की है घड़ी
करीब दो महीने पहले अभिषेक बच्चन भी इसी घड़ी में नजर आ चुके हैं, जिससे यह और ज्यादा सुर्खियों में आ गई है.
अभिषेक बच्चन भी पहन चुके हैं यह घड़ी
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर'
सलमान ने अपनी पोस्ट में फैंस से कहा "मिलते हैं थिएटर में!" अब उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फैंस को थिएटर में बुलाया