03 April 2025
Satish Vishwakarma
इन दिनों AI-जेनरेटेड घिबली स्टाइल वाली तस्वीरें काफी चर्चा में हैं. चाहे आम आदमी हो या कोई खास, हर कोई इस ट्रेंड में फोटो जनरेट कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी बीच OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने भी अपनी एक अनोखी तस्वीर शेयर की है.
जहां एक तरफ भारत में IPL की धूम मची हुई है और क्रिकेट प्रेमी इसका आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सैम अल्टमैन भी खुद को इससे दूर नहीं रख पाए. उन्होंने AI से एक इमेज जेनरेट की, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम की "India" लिखी जर्सी पहने हुए और हाथ में क्रिकेट बैट पकड़े नजर आ रहे हैं.
अल्टमैन पहने इंडिया की जर्सी
Altman ने यह तस्वीर OpenAI के इमेज जनरेटर से बनाई, जिसमें उन्होंने प्रॉम्प्ट दिया—"Sam Altman as a cricket player in anime style".
ये दिया प्रॉम्प्ट
सैम अल्टमैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. भारतीय यूजर्स ने इस पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या वह विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं?"
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
हालांकि, कई यूजर्स ने इस तस्वीर में एक दिलचस्प गलती भी पकड़ ली. उन्होंने देखा कि बैकग्राउंड असल में बेसबॉल स्टेडियम जैसा दिख रहा है और जो गेंद नजर आ रही है, वह क्रिकेट बॉल के बजाय बेसबॉल जैसी लग रही है.
भारतीय फैंस ने पकड़ ली एक दिलचस्प गलती!
इससे पहले, सैम ने स्टूडियो घिबली स्टाइल में अपनी और अपने नवजात बेटे की AI तस्वीरें शेयर कर वायरल कर दी थीं. उन्होंने मजाक में कहा था, "हमारी टीम को नींद चाहिए!"
सैम का 'घिबली स्टाइल' AI ट्रेंड
सैम ने भारत की AI क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए PM मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और इमैनुएल मैक्रों की घिबली स्टाइल फोटोज भी शेयर की थीं. अब क्रिकेट फैंस भी AI से मशहूर मैचों के दृश्य बना रहे हैं.
भारत में AI आर्ट का बढ़ता क्रेज
इतना ही नहीं, सैम अल्टमैन ने "Images v2" का इशारा देकर सबको उत्साहित कर दिया है, ऐसे में ऐसा लगता है जल्द ही आने वाला है और भी एडवांस्ड AI आर्ट टूल.
आगे क्या?