12 Ian 2025
VIVEK SINGH
लॉस एंजेलिस के बड़े इलाके में लगी आग ने 11 लोगों की जान ले ली और सैकड़ों घर जलकर राख हो गए. तस्वीरों से साफ है कि तबाही कितनी गंभीर है.
तेज हवाओं के कारण कारों के सिर्फ ढांचे ही रह गए, जबकि कई घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं.
अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दी है, क्योंकि हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है.
लॉस एंजेलिस में अब तक 11 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या बढ़ सकती है.
सैकड़ों इमारतें जल चुकी हैं और 10,000 से अधिक घर तबाह हो गए हैं. 60,000 से अधिक इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.
इस आग के कारण कई मशहूर हस्तियों के घर भी तबाह हो गए, जिनमें पेरिस हिल्टन और मेल गिब्सन शामिल हैं.
कनाडा सरकार ने आग बुझाने के लिए फायरफाइटर्स और विशेष उपकरण भेजने का ऐलान किया है
आग प्रभावित इलाकों में लूटपाट की खबरें सामने आईं, जिसके बाद कर्फ्यू और नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है.
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की शुरुआत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है.