चैंपियन विराट और रोहित का देखें कार कलेक्शन, ट्रॉफी ने भर दिया रंग

10 March 2025

Satish Vishwakarma

ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.  जीत के हीरो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो न सिर्फ मैदान पर बल्कि अपनी लग्जरी कारों के लिए भी जाने जाते हैं. 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती

विराट कोहली को लग्जरी कारों का बेहद शौक है. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां शामिल हैं. 

किंग कोहली का कार कलेक्शन 

विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके पास Audi R8 V10 Plus, R8 LMX, A8L, Q8, Q7, RS5 और S5 जैसी गाड़ियां हैं.  

विराट के पास ऑडी की कई कारें  

ऑडी के अलावा, कोहली के पास Bentley जैसी लग्जरी कार भी है, जो प्रीमियम SUVs के लिए मशहूर है.  

विराट के पास Bentley भी है.  

विराट कोहली की कलेक्शन में एक खूबसूरत Range Rover भी शामिल है. अक्सर उन्हें इसी कार में स्पॉट किया जाता है.  

सफेद रेंज रोवर में भी दिखते हैं कोहली 

StockGro के मुताबिक, विराट कोहली के पास कुल 31 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें हैं.  

विराट की कुल कारों की कीमत  

'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास भी एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. उनकी कारों का कलेक्शन किसी से कम नहीं.  

रोहित शर्मा का शानदार कार कलेक्शन  

रोहित के पास Lamborghini Urus, BMW M5, Mercedes GLS 350d जैसी गाड़ियां हैं.  

रोहित की महंगी कारें  

इसके अलावा, रोहित के पास BMW X3 और Toyota Fortuner जैसी दमदार गाड़ियां भी मौजूद हैं.  

BMW X3 और Toyota Fortuner भी हैं