24 Sep 2024
Shashank Srivastava
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था. IMDB पर फिल्म की रेटिंग 8.4 है.
फिल्म का बजट 4 से 5 करोड़ रुपये था. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री होगी.
लापता लेडीज अगर ऑस्कर जीतती है तो उसे ट्रॉफी मिलेगा जिसे कांस्य से बनाया जाता है और उसपर 24 कैरेट सोने की परत होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राफी को बनाने में 1000 डॉलर यानी 83 हजार रुपये की लागत आती है. ट्राफी के अलावा एक गुडी बैग भी मिलेगा. बैग में 50 से भी ज्यादा गिफ्ट्स मौजूद होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल विजेता को मिले बैग में तकरीबन 1.4 करोड़ रुपये के गिफ्टस थे.