मन्नत में कितने फ्लोर और पहला मालिक कौन, जाने शाहरुख ने कितने की लगवाई  नेम प्लेट

01 November  2024

Pradyumn Thakur

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनके घर मन्नत के पास रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

किंग खान शाहरुख

ऐसे में क्या आपको पता है कि शाहरुख से पहले मन्नत का मालिक कौन था. मन्नत में कितने प्लोर है. आइए एक एक करके इसकी जानकारी लेते है.

मालिक कौन था

केकू गांधी मन्नत हाउस के पहले मालिक थे. बाद में यह घर उन्होंने नरीमन के दुबाश को बेच दिया.

मन्नत का मालिक कौन था?

शाहरुख ने मन्नत को बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट से खरीदा और इसका नाम मन्नत रखा.

शाहरुख को यह घर किसने बेचा?

शाहरुख खान के घर के नेमप्लेट को गौरी खान ने डिजाइन किया है. इसकी कीमत कीमत करीब 25 लाख रुपये है.

Nameplate

शाहरुख खान और गौरी खान का आलीशान घर कुल छह मंजिला है और 27,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बना है.

कितनी मंजिलें हैं?

शाहरूख खान का घर मन्नत अपने शुरुआती दौर में विला वियना के नाम से जाना जाता था.

विला वियना

मन्नत में शाहरुख खान अपनी पत्नी, बेटी सुहाना और दो बेटों अबराम और आर्यन के साथ रहते हैं.

मन्नत में कौन-कौन रहता है?