शेयर है या पारस पत्‍थर! 6 महीने में पैसे किए दोगुने

07 Nov 2024

Devesh Pandey

शेयर मार्केट में आज लाल निशान पर बंद हुए. मगर इस शेयर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा.

शेयर मार्केट

गुरुवार को बीएसई पर इस कंपनी के शेयर 4823.80 पर पहुंच गए.

क्या है शेयर का दाम

इस कंपनी का नाम है शक्ति पम्प्स. इसके शेयरों ने निवेशकों के पैसे 6 महीने में दोगुने कर दिए.

क्या है नाम

साल 2024 में शक्ति पम्प्स के शेयरों में 368 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, महज 6 महीने के अंदर स्टॉक की कीमतों में 109 फीसदी की तेजी आई है.

इतना फीसदी रिटर्न

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 101.42 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी का नेट प्रॉफिट

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 5151 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 929.15 रुपये है.

बीएसई पर शेयर का हाल

कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड दिया था.

इतना दिया था डिविडेंड

सितंबर 2024 तक के शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी की 51.58 फीसदी प्रमोटर्स के पास है.

प्रमोटर्स के पास शेयर

शेयरों में तेजी के साथ ही कंपनी को 116.40 करोड़ का नया काम मिला है.

मिला नया काम