Car Engine Tips

पहाड़ों में कार का AC बंद रखें या चालू?

18 Apr 2025

Vinayak singh

image (24)
money9
silver sports coupe on asphalt road

गर्मी का मौसम आते ही हर जगह AC चलना चालू हो जाता है. ऐसे में पहाड़ों में कार के AC चलाने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं. आइए जानते है.

आ सकती हैं दिक्कतें

parked white Ford Explorer SUV

पहाड़ों में कार चलाना नॉर्मल कार चलाने से अलग है. पहाड़ों में कहीं ऊंचाई पर कार चढ़ाना होता है तो कहीं तेज ढलान होती है.

नॉर्मल कार चलाने से अलग है

red BMW coupe parked at road

कार का इंजन तय करता है कि आपको अपने कार के AC को चालू रखना है या बंद. पावरफुल इंजन होने पर AC चलाने पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता. वहीं कमजोर इंजन में चढ़ाई पर AC चलाने से दबाव पड़ता.

इंजन पर दबाव

पेट्रोल-डीजल वाली कारें AC चलाने के बाद भी चढ़ाई कर सकते हैं. अगर आप कार में सीएनजी का यूज कर रहें हैं तो AC बंद करना ही बेहतर होगा. सीएनजी से कार की पिकअप पावर कम हो जाती है.

ईंधन पर करता है निर्भर

खड़ी चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्तों पर AC को बंद करना ही समझदारी का काम है. AC बंद रखने से कार की परफॉर्मेंस बेहतर होती है.

परफॉर्मेंस पर पड़ता है असर

पहाड़ो पर पहले से ठंड होती है. इसलिए कार की AC को बंद किया जा सकता है. इससे ईंधन की बचत होती है. साथ ही खर्च पर कम असर पड़ता है.

पहाड़ो पर होती है ठंड