Skoda Kodiaq भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

17 Apr 2025

VIVEK SINGH

Skoda ने भारत में नई Kodiaq SUV को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹46.89 लाख है. यह दो वेरिएंट – Sportline और L&K में उपलब्ध है, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत ₹48.69 लाख है.

लॉन्च और कीमत

नई Kodiaq में 2.0L TSI EA888 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 bhp की पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Skoda Kodiaq को ARAI द्वारा 14.86 kmpl की फ्यूल इकोनॉमी रेटिंग दी गई है. इसके पावरफुल इंजन और AWD सिस्टम के बावजूद यह माइलेज काफी संतुलित और फुल-साइज SUV सेगमेंट के अनुसार बेहतर है.

 फ्यूल इकोनॉमी

SUV के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जैसे नए बंपर, शार्प हेडलाइट्स, लाइटिंग ग्रिल, एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स और नई टेललाइट्स. इसका बॉक्सी लुक इसे प्रीमियम और मस्क्युलर अपील देता है.

डिजाइन और एक्सटीरियर

कार के इंटीरियर में क्लासिक कलर थीम, 13-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, नॉब-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. डिजाइन एर्गोनॉमिक है जिससे सभी यात्रियों को कंफर्ट मिलता है.

 प्रीमियम इंटीरियर

Kodiaq अब ADAS Level-2 से लैस है. साथ ही इसमें 9 एयरबैग्स, ड्राउजीनेस मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

 सेफ्टी फीचर्स

Skoda ने बताया है कि Kodiaq भारत में ही असेंबल की गई है. इससे लोकलाइजेशन बढ़ेगा, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता आसान होगी, जिससे मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम रहने की उम्मीद है.

भारत में असेंबल

Full-Size SUV सेगमेंट में Skoda Kodiaq की टक्कर Toyota Fortuner, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra Scorpio N जैसी गाड़ियों से है. यह परफॉर्मेंस और लग्जरी का बैलेंस ऑफर करती है.

Fortuner से होगी टक्कर