Sneakers बनाम Shoes, चलने के लिए कौन है बेस्ट

   12 April 2025

Satish Vishwakarma

क्या आप भी सोचते हैं कि चलने के लिए सबसे अच्छा फुटवियर कौन सा है, स्नीकर्स या शूज?  आइए समझते हैं कि दोनों में क्या फर्क है और  वॉक के लिए कौन है बेस्ट.

कौन सा फूट वियर है बेस्ट ?

स्नीकर ऐसे जूते होते हैं जिन्हें खासतौर पर आराम और हल्की-फुल्की एक्टिविटी जैसे चलना या दौड़ना ध्यान में रखकर बनाया गया है. इनमें कुशनिंग होती है, सॉफ्ट सोल होता है और यह देखने में भी स्टाइलिश होते हैं.

Sneakers क्या होते हैं?

शूज एक व्यापक कैटेगरी है जिसमें फॉर्मल जूते, कैज़ुअल शूज, बूट्स और सैंडल्स शामिल होते हैं. ये हर तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. 

Shoes क्या होते हैं?

स्नीकर आमतौर पर हल्के और सांस लेने वाले मटेरियल जैसे मेश या सिंथेटिक फैब्रिक से बनाए जाते हैं, जिनमें पैरों को झटका कम लगे इसके लिए कुशनिंग होती है. वहीं शूज की बनावट मटेरियल पर निर्भर करती है. 

 कैसे बने होते हैं?

फॉर्मल शूज में लेदर और सख्त सोल होता है जबकि कैज़ुअल शूज में सॉफ्ट मटेरियल का इस्तेमाल होता है. 

फॉर्मल शूज

स्नीकर रोजमर्रा के इस्तेमाल और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ जैसे वॉकिंग या जॉगिंग के लिए बेहतरीन होते हैं. वहीं शूज खास मौकों जैसे ऑफिस, फॉर्मल मीटिंग या फंक्शन में पहनने के लिए उपयुक्त होते हैं. 

 कब किसका इस्तेमाल करें?

स्नीकर आराम के मामले में आगे रहते हैं। इनमें ऐसा डिजाइन होता है जो चलते समय पैरों को थकने नहीं देता. दूसरी ओर, शूज का आराम उनकी बनावट और मटेरियल पर निर्भर करता है, कुछ शूज आरामदायक होते हैं, तो कुछ केवल दिखावे के लिए. 

 कंफर्ट और फिटिंग में कौन आगे?

स्नीकर में आर्च सपोर्ट, कुशनिंग और ग्रिप जैसी खूबियां होती हैं, जो पैरों की सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं और चोट लगने की संभावना कम करती हैं. जबकि शूज में यह सुविधाएं हमेशा नहीं होतीं है.  

हेल्थ