साबुन की भी होती है एक्सपायरी, यूज करने के बाद क्या होता है नुकसान

17 March 2025

Bankatesh kumar

हम जब भी दुकान से कोई पैक्ड सामान खरीदते हैं, तो पेमेंट करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं. कस्टमर्स की यह आदत केवल फूड आइटम्स के लिए नहीं है, बल्कि अन्य प्रोडक्ट्स के लिए भी है.

कस्टमर्स

हम लोग ऐसा इसलिए करते हैं, चूंकि हमें पहले से ही एक्सपायरी और शेल्फ लाइफ के अंतर मालूम है.तोआइए जानते हैं कि एक्सपायरी डेट के बाद साबुन इस्तेमाल करने से क्या होता है.

एक्सपायरी डेट

एक्सपर्ट के अनुसार, खाने की चीजों की तरह साबुन खराब नहीं होता, लेकिन उसका effectiveness कम हो सकता है. इसके अलावा, उसे कैसे स्टोर और इस्तेमाल किया जाता है, यह भी असर डालता है.

इस्तेमाल

एक्सपायरी डेट के बाद साबुन इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही स्कीम में दाग-धब्बे भी आ सकते हैं.

दाग-धब्बे

दरअसल, समय के साथ साबुन की एंटीबैक्टीरियल क्षमता कम हो जाती है और उसमें मौजूद तत्व टूटने लगते हैं, जिससे उसका pH स्तर बदल सकता है.

pH स्तर

इसका असर खासतौर पर संवेदनशील त्वचा पर ज्यादा होता है, जिससे जलन, रूखापन या एलर्जी हो सकती है.

 एलर्जी हो सकती है

 इसके अलावा, बैक्टीरिया या फंगस पनपने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा भी हो सकता है.

इन्फेक्शन का खतरा

अगर साबुन को सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो वह एक्सपायरी डेट के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, उसकी खुशबू धीरे-धीरे कम हो सकती है.

स्टोर किया जाए

घर में मनी प्लांट लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग गमले से लेकर बोतल तक में मनी प्लांट लगा रहे हैं. इससे घर की खूबसूरती बढ़ जाती है.

मनी प्लांट 

सफल परीक्षण

More Stories