साउथ इंडिया के ये हिल स्टेशन देंगे यूरोप जैसा मजा

15 March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप बिना विदेश गए यूरोप जैसी खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं, तो साउथ इंडिया के ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट हैं.

साउथ इंडिया के हिल स्टेशन

 यहां की हरी-भरी वादियां, ठंडी हवाएं और खूबसूरत पुरानी इमारतें आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास दिलाएंगी. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.

देंगे यूरोप जैसा आनंद

कोडाइकनाल की धुंध से ढकी घाटियां, ऊंचे-ऊंचे देवदार के जंगल और पुरानी दुनिया का आकर्षण इसे खास बनाते हैं. यहां की खूबसूरत झील, पत्थर की इमारतें और कोकर वॉक के शानदार नजारे इसे यूरोप जैसा एहसास देते हैं.

 कोडाइकनाल है भारत का स्कॉटलैंड

हरे-भरे चाय के बागान और पुराने अंग्रेजी स्टाइल के बंगले कुन्नूर को बेहद खास बनाते हैं. वहीं यहां की यूनेस्को लिस्टेड टॉय ट्रेन आपको पुरानी दुनिया में ले जाती है.

 कुन्नूर चाय के बागानों के बीच अंग्रेजी गांव

मुन्नार की ठंडी वादियां और हरियाली इसे बिल्कुल यूरोप जैसा फील देती हैं. हर 12 साल में खिलने वाले नीलकुरिंजी फूल यहां की पहाड़ियों को नीला रंग देते हैं. 

 मुन्नार – केरल का स्विट्जरलैंड

कभी ब्रिटिश लोगों का ग्रीष्मकालीन ठिकाना रहा ऊटी आज भी अपना यूरोपीय आकर्षण बनाए हुए है. यहां टॉय ट्रेन, हरे-भरे चाय के बागान और पुरानी वास्तुकला देखने को मिलती है.

ऊटी – यूरोपीय चार्म से भरा हिल स्टेशन

वागामोन की हरी-भरी घाटियां, कोहरे से ढकी वादियां और देवदार के जंगल इसे आयरलैंड के ग्रामीण इलाकों जैसा लुक देते हैं. 

वागामोन – एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट