15 Apr 2025
VIVEK SINGH
दिल्ली से करीब 5 घंटे की दूरी पर यह फार्म जंगल और खेतों से घिरा है. यहां से जिम कॉर्बेट भी पास है. आप जंगल की सैर, नदी किनारे पिकनिक और वाइल्डलाइफ का मजा ले सकते हैं.
ओक और चीड़ के जंगलों के बीच 8 एकड़ में फैला यह होमस्टे शानदार व्यू देता है. दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर, यहां बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट पिच और ऑर्गेनिक फार्म की सुविधा भी है.
बीर टैरेसेस, विरखान (उत्तराखंड)
तीन कमरों वाला यह फार्मस्टे पहाड़ी ढलान पर बना है और घाटी का सुंदर नजारा दिखाता है. यहां फार्मिंग, मेडिटेशन और ट्रेकिंग के साथ एक प्राइवेट झरने का मजा भी लिया जा सकता है.
फगुनिया फार्मस्टे (उत्तराखंड)
ऋषिकेश से कुछ दूर स्थित यह होमस्टे चार कॉटेज और एक आर्ट हाउस से बना है. नदी किनारे पिकनिक, बोनफायर और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज यहां का मुख्य आकर्षण हैं.
आश्रय, ऋषिकेश
ब्रिटिश स्टाइल की यह पुरानी कोठी पालतू जानवरों के लिए अनुकूल है. यहां छह खूबसूरत कमरे हैं और परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह बेहतरीन जगह है.
ला विला बेथनी, लंडौर (उत्तराखंड)
यह होमस्टे 6400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों ओर रोडोडेंड्रन के घने जंगल हैं. यह जगह बिल्कुल शांत, प्राकृतिक और मानसिक शांति के लिए एकदम सही है.
बॉब्स प्लेस, नाथूाखान (उत्तराखंड)
दिल्ली से 8 घंटे की दूरी पर स्थित, यह होमस्टे कुमाऊं की पहाड़ियों का शानदार नजारा देता है. नेचर लवर्स के लिए यह परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन है.
द हिमालयन होमस्टेड, नैनीताल (उत्तराखंड)
कसौली की शांत पहाड़ियों में स्थित यह फैमिली होमस्टे पुराने चर्च, डगशाई म्यूजियम और बर्डवॉचिंग के लिए आदर्श है. दिल्ली से यह 5–6 घंटे की ड्राइव पर है.
साउथगेट कसौली (हिमाचल प्रदेश)