स्प्लिट बनाम विंडो AC कौन बचाएगा ज्यादा बिजली

   04 April 2025

Satish Vishwakarma

गर्मियों में AC खरीदते समय सबसे बड़ा सवाल होता है, स्प्लिट लें या विंडो?  कौन सा कम बिजली खर्च करेगा? 

AC चुनने का कंफ्यूजन

अगर कमरा छोटा है (10x10 फीट तक) तो विंडो एसी सही रहेगा. 

छोटे कमरे में कौन सा AC सही?  

बड़े कमरे (12x12 फीट से ज्यादा) के लिए स्प्लिट एसी बेस्ट है, क्योंकि यह ज्यादा कुशलता से ठंडक देता है.

 बड़े कमरे के लिए कौन सा AC सही?  

विंडो एसी दिखने में छोटा लगता है, लेकिन यह स्प्लिट एसी से ज्यादा बिजली खपत करता है.   

 बिजली खपत में अंतर  

स्प्लिट एसी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे -इनवर्टर, कन्वर्टेबल होती है, जिससे बिजली की बचत होती है. 

 कौन सा AC ज्यादा पावर सेविंग है?  

विंडो एसी सस्ता होता है, लेकिन बिजली का बिल लंबे समय में ज्यादा खर्च करवाता है.   

पैसे बचाओ, लेकिन सोच-समझकर 

विंडो एसी लगाने के लिए कमरे में ज्यादा तोड़फोड़ नहीं करनी पड़ती, जबकि स्प्लिट एसी के लिए इंस्टॉलेशन खर्च ज्यादा होता है.   

 इंस्टॉलेशन में क्या फर्क है? 

अगर बजट कम है और छोटा कमरा है तो विंडो एसी, लेकिन लंबे समय में बिजली बिल बचाना है तो स्प्लिट एसी बेस्ट रहेगा.  

कौन सा AC लेना चाहिए?