1 लीटर पानी में मिलाकर पेड़ पर छिड़कें ये चीज, नींबू से लद जाएगा पूरा बगीचा

07 April 2024

Bankatesh kumar

दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके साथ ही मार्केट में नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है.

 नींबू की डिमांड

इसके चलते नींबू बहुत महंगा हो गया है. 100 रुपये किलो बिकने वाला नींबू अब 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है. इससे किसानों की अच्छी कमाई हो रही है.

अच्छी कमाई हो रही है

लेकिन बहुत किसानों की शिकायत है कि उनके बाग में पेड़ पर प्रयाप्त मात्रा में नींबू के फल नहीं आ रहे हैं. ऐसे में किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

किसानों की शिकायत 

एक्सपर्ट के मुताबिक, रोपाई करने के 3 साल बाद नींबू का उत्पादन शुरू हो जाता है. ऐसे नींबू के पेड़ पर फल आने का सही समय गर्मी से बरसात तक का मौसम है.

गर्मी से बरसात

मार्च से जुलाई तक का महीना नींबू के पौधों के लिए सबसे अच्छा माना गया है.क्योंकि इस दौरान ही पेड़ पर फूल और फल आते हैं.

फूल और फल

लेकिन इसके बावजूद भी पेड़ पर फल नहीं आ रहे हैं, तो लिहोसिन हार्मोन को 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें. इसके बाद घोल का स्प्रे करें. इससे पौधे नींबू से लद जाएंगे.

 लिहोसिन हार्मोन

अगर पेड़ बड़ा नहीं है और फल नहीं है रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे  माइक्रो न्यूट्रिएंट की जरूरत है. आप मार्केट से  माइक्रो न्यूट्रिएंट खरीद कर पेड़ पर छिड़काव कर दें.

 छिड़काव कर दें

छिड़काव करते ही पौधों पर फूल-फल तेजी से आने लगेंगे.क्योंकि माइक्रो न्यूट्रिएंट में जिंक और बोरोन की मात्रा होती है.इसके चलते फल फूल तेजी से बढ़ते हैं.

फल फूल तेजी से बढ़ते हैं