14 March 2025
Satish Vishwakarma
क्या आपने कभी सोचा है कि भारत जैसे विशाल देश में जहां 7,000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, वहां ऐसा भी राज्य है जहां सिर्फ एक रेलवे स्टेशन मौजूद है? ऐसे में सोचिए, उस राज्य के लोगों के लिए सफर कितना कठिन होता होगा.
जहां उत्तर प्रदेश में 1,000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, वहीं इस राज्य में रेलवे की केवल एक ही पहचान है. न कोई दूसरा स्टेशन, न कोई और ट्रैक.
राज्य में कोई दूसरा ट्रैक नहीं
यह स्टेशन यात्रियों के लिए सिर्फ एक पड़ाव नहीं, बल्कि पूरे राज्य की रेलवे दुनिया से जुड़ने की आखिरी कड़ी है. यहां से गुजरती ट्रेनें एक राज्य की सीमाओं से आगे पूरे भारत से इसे जोड़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, यह स्टेशन किस राज्य में है.
पूरे राज्य की रेलवे से जुड़ने की आखिरी कड़ी
हम बात कर रहे हैं मिजोरम की, जो पूर्वोत्तर भारत का एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां का इकलौता रेलवे स्टेशन है, बैराबी, जो राज्य के कोलासिब जिले में स्थित है और मिजोरम की रेल यात्रा का एकमात्र जरिया है.
मिजोरम राज्य में
बैराबी मिजोरम के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में यही एकमात्र स्थान है जहां से रेलगाड़ियां आती और जाती हैं.
बैराबी है
यह स्टेशन राजधानी आइजोल से करीब 90 किमी दूर है, जिससे सफर और भी मुश्किल हो जाती है. यहां तक पहुंचने के लिए यात्रियों को लंबी सड़क यात्रा करनी पड़ती है.
राजधानी आइजोल के पास
बैराबी स्टेशन साल 2016 में अपग्रेड किया गया था, लेकिन इसके बाद भी यहां सिर्फ तीन प्लेटफॉर्म ही हैं. यह स्टेशन असम के कटखाल जंक्शन से जुड़ा हुआ है.
सिर्फ तीन प्लेटफॉर्म
बता दें कि मिजोरम में रेलवे का विस्तार आसान नहीं है, क्योंकि यह राज्य घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
मिजोरम में रेलवे का विस्तार कम