स्टाइल भी, कूलिंग भी! समर के लिए ये 7 स्मार्ट गैजेट्स बना देंगे आपको ट्रेंडी

30 Mar 2025

Tejaswita Upadhyay

गर्मियों में कूल दिखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है आरामदायक और स्मार्ट वियरेबल्स का चुनाव करना. स्मार्ट गॉजेट्स और वियरेबल टेक्नोलॉजी की मदद से आप न सिर्फ ट्रेंडी दिख सकते हैं, बल्कि खुद को गर्मी से भी बचा सकते हैं. आइए जानते हैं 7 ऐसे स्मार्ट वियरेबल्स, जो आपको इस समर में स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाएंगे.

 गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट का सही बैलेंस

स्मार्ट सनग्लासेस सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि UV प्रोटेक्शन का एक बेहतरीन तरीका भी हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेबैक और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ये सनग्लासेस आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ आंखों को भी सुरक्षित रखते हैं.

स्मार्ट सनग्लासेस

ये स्पेशल जैकेट्स एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं, जो गर्मी को कम करने में मदद करते हैं. इनमें बैटरी से चलने वाले पंखे या स्पेशल मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर को ठंडा बनाए रखते हैं और लंबे समय तक कंफर्ट देते हैं.

कूलिंग जैकेट

स्मार्ट कैप्स में इनबिल्ट मिनी फैन होता है, जो सिर और चेहरे को ठंडा रखता है. कुछ मॉडल सोलर एनर्जी से भी चलते हैं, जिससे गर्मी में राहत मिलती है और लंबे समय तक ठंडक बनी रहती है.

स्मार्ट कैप्स

ये नेक बैंड हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें पहनते ही आपको ठंडक का एहसास होता है. ये बैटरी से चलते हैं और पसीना रोकने के साथ-साथ बॉडी टेम्परेचर को मेंटेन रखते हैं.

कूलिंग नेक बैंड

गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. हाइड्रेशन ट्रैकर वाला स्मार्ट फिटनेस बैंड आपके वाटर इनटेक को मॉनिटर करता है और समय-समय पर पानी पीने की याद दिलाता है, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सके.

 हाइड्रेशन ट्रैकर फिटनेस बैंड

ये स्मार्ट जैकेट खासतौर पर UV किरणों से बचाने के लिए बनाई जाती हैं. इनमें UV ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी होती है, जो सूरज की हानिकारक किरणों को रोकने में मदद करती है. कुछ जैकेट्स में स्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टम भी होता है, जो गर्मी को कम करता है.

UV प्रोटेक्शन स्मार्ट जैकेट

अगर आप गर्मी में सफर कर रहे हैं या लंबे समय तक बाहर रहते हैं, तो स्मार्ट कूलिंग सॉक्स आपके पैरों को ठंडा और आरामदायक बनाए रखेंगे. ये खास फैब्रिक से बने होते हैं, जो पसीना सोखते हैं और पैरों को ठंडा बनाए रखते हैं.

स्मार्ट कूलिंग सॉक्स