27 Sept 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड है
शेयर NSE पर फिलहाल 15.46 रुपये पर कारोबार कर रहा है
शेयर ने 5 साल में लगभग 1,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 51 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 2,189 करोड़ रुपये है
कंपनी बुक वैल्यू के 6.60 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रशियो 75.32 है
रामा स्टील ट्यूब्स भारत में स्टील पाइप और ट्यूब, कठोर पीवीसी और जीआई पाइप और स्क्वायर सेक्शन उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है