ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे सस्‍ता होम लोन

03 sep 2024

VINAYAK SINGH

अगर आपको होम लोन लेना है, तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए बेहतर विकल्प होगा. इसकी ब्‍याज दर 8.35% है. 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन पर सबसे कम ब्याज लेने वाले बैंकों में से एक है. इसकी ब्‍याज दरें 8.35 फीसदी से शुरू होती हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

घर की चिंता दूर करने में बैंक ऑफ बड़ौदा आपकी मदद कर सकता है. इसके होम लोन की ब्‍याज दर न्‍यूनतम 8.40 फीसदी है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा

पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन की ब्‍याज दर 8.40% से शुरू होती हैै. हालांकि, ब्‍याज दरें ग्राहक के क्रेउिट स्‍कोर पर निर्भर करती है. 

पंजाब नेशनल बैंक

इंडियन बैंक होम लोन पर 8.40% ब्याज दर लेता है. 

इंडियन बैंक

केनरा बैंक से भी इंडियन बैंक की तरह ही आपको सिर्फ 8.40% ब्याज पर आसानी से होम लोन मिल जाएगा.

केनरा बैंक

होम लोन की ब्‍याज दरें कर्ज लेने वाले के सिबिल स्‍कोर पर निर्भर करता है. 825 या इससे अधिक क्रेडिट स्‍कोर वाले के लिए यूको बैंक  होम लोन की ब्‍याज दर 8.35% है.

यूको बैंक

सेंट्रल बैंक भी घर खरीदने में मददगार साबित होगा. इसकी ब्‍याज दरें 8.50 से 9.50% है. 

सेंट्रल बैंक

भारत का सबसे बड़ा बैंक, SBI के होम लोन की ब्‍याज दर 8.50% से शुरू है. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया