13 Dec 2024
Vinayak singh
नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में बलेनो नंबर वन पर रही. नवंबर में इसकी 16,293 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की तुलना में 26% की बढ़ोतरी है.
बलेनो के बाद नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा रही. नवंबर में इसकी 15,452 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल नवंबर में 11,814 यूनिट्स बिकी थीं.
टाटा की पंच एक बेहद खूबसूरत गाड़ी है. नवंबर में इसे भी लोगों ने खूब खरीदा. नवंबर में इसकी 15,435 यूनिट्स की सेल हुई.
नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टाटा नेक्सन का भी नाम शामिल है. नवंबर में इसकी 15,329 यूनिट्स बिकीं.
मारुति एर्टिगा की नवंबर में 15,150 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 12,875 यूनिट्स बिकी थीं. पिछले साल की तुलना में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मारुति ब्रेजा की नवंबर में 14,918 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है. पिछले साल नवंबर में इसकी 13,393 यूनिट्स बिकी थीं.
नवंबर में मारुति फ्रॉन्क्स की 14,882 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल नवंबर में इसकी 9,867 यूनिट्स की सेल हुई थी.
मारुति स्विफ्ट की सेल में पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल मामूली गिरावट आई है. फिर भी, नवंबर में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही. नवंबर में 14,737 यूनिट्स बिकीं.