22 Jan 2025
Bankatesh kumar
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तेजी से लागू कर रही है. इस योजना का उद्देश्य छतों पर 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाकर लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली का इस्तेमाल करेंगे और अतिरिक्त बिजली को बेची जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 हजार रुपये तथा हरियाणा सरकार 50 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है.
उन्होंने कहा कि इसलिए हरियाणा के लोगों को इस योजना का पूरा लाभ उठाना चाहिए. इससे उन्हें मुफ्त में बिजली मिलेगी. साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी.
दरअसल, सीएम सैनी ने आज हाई पावर परचेज कमेटी (एचपीपीसी), डिपार्टमेंट हाई पावर परचेज कमेटी (डीएचपीपीसी) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) के साथ बैठक की.
इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 290 सरकारी भवनों पर छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 36 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी भी दी.
बता दें कि हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली के तहत सरकार परिवारों को सोलर पैनल लगाने के लिए 1,10,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से मिलकर दी जाती है.
योजना के लाभार्थियों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी, जिससे उनके मासिक बिजली बिलों में काफी कमी आएगी.
यह योजना उन परिवारों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सौर ऊर्जा अपनाने में मदद मिलेगी.
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए. इसके साथ ही, आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आवेदक के पास अपने घर की छत होनी चाहिए.