30 March 2025
Satish Vishwakarma
देश में गर्मी की छुट्टियां आ गई हैं. अगर आप कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर करने की योजना बना रहे हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे कि छुट्टियां कहां बिताएं, तो हम आपको ऐसी 10 जगहों के बारे में बताएंगे, जो अपने अनोखे आकर्षण, विविध संस्कृति के लिए मशहूर हैं.
शिलॉन्ग को "ईस्ट का स्कॉटलैंड" कहा जाता है. यह नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां हरियाली से ढकी पहाड़ियां, झीलें और ठंडा मौसम मिलता है. यहां घूमने के लिए एलीफेंट फॉल्स, उमियम लेक और मावफलांग जंगल जैसी जगहें हैं.
शिलॉन्ग, भारत
बाकू, अजरबैजान की राजधानी, आधुनिक इमारतों और ऐतिहासिक धरोहरों का शानदार मेल है. यह कैस्पियन सागर के किनारे बसा है और यहां की सबसे खास जगहें फ्लेम टावर्स, मैडेन टावर और ओल्ड सिटी हैं.
बाकू, अजरबैजान
लंगकावी 99 द्वीपों का एक समूह है, जो अपने साफ-सुथरे समुद्र तट, हरे-भरे जंगल और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है. यहां केबल कार राइड, जंगल ट्रेकिंग और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है.
लंगकावी, मलेशिया
अगर आप नॉर्दर्न लाइट्स देखना चाहते हैं, तो ट्रोम्सो सबसे बेहतरीन जगह है. यह आर्कटिक सर्कल के पास स्थित है और यहां डॉग स्लेजिंग, मिडनाइट सन और आर्कटिक वाइल्डलाइफ सेंटर का अनोखा अनुभव लिया जा सकता है.
ट्रोम्सो, नॉर्वे
उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद अपनी प्राचीन विरासत, आधुनिक इमारतों और बाजारों के लिए मशहूर है. यहां खास्त इमाम कॉम्प्लेक्स और चोरसु बाजार जैसी यूनेस्को हेरिटेज साइट्स मौजूद हैं.
ताशकंद, उज्बेकिस्तान
अल-उला, सऊदी अरब का एक ऐतिहासिक शहर है, जो अपने रेगिस्तानी नजारों और पुरातात्विक धरोहरों के लिए मशहूर है. यहां मदाइन सालेह के प्राचीन चट्टानों में बने मकबरे देखने को मिलते हैं.
अल-उला, सऊदी अरब
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो अपनी औपनिवेशिक इमारतों, बाजारों और समुद्र तटों के लिए फेमस है. यहां की प्रमुख जगहें हैं गाले फेस ग्रीन, गंगारामया मंदिर और नेशनल म्यूजियम.
कोलंबो, श्रीलंका
सऊदी अरब की राजधानी रियाद अपनी आधुनिक गगनचुंबी इमारतों, ऐतिहासिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति के लिए फेमस है. यहां किंग अब्दुलअजीज हिस्टोरिकल सेंटर, नेशनल म्यूजियम और किंगडम सेंटर टॉवर घूमने लायक हैं.
रियाद, सऊदी अरब
अगर आप भीड़ से दूर किसी शांत और सुंदर जगह पर जाना चाहते हैं, तो क्राबी एक सुपर स्थान है. यहां की लाइमस्टोन क्लिफ्स, नीला समुद्र और एडवेंचर एक्टिविटीज इसे खास बनाते हैं.
क्राबी, थाईलैंड
टोक्यो एक ऐसा शहर है जहां परंपरा और टेक्नोलॉजी एक साथ मिलते हैं. यहां शिबुया क्रॉसिंग, मेइजी श्राइन और डिजनीलैंड घूमने लायक स्थान हैं.
टोक्यो, जापान