9 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
अब एक्सचेंज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर की सर्किट लिमिट को बदल दिया है. शेयर पर पहले 5 फीसदी की तेजी या फिर 5 फीसदी गिरावट पर आने पर सर्किट लग जाता था. अब ये लिमिट बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी गई है.
शेयर NSE पर फिलहाल 79.93 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर में आज भी 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है.
शेयर ने 1 साल में लगभग 179 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
शेयर ने बीते 5 साल में 3,300 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 99,709 करोड़ रुपये है.
कंपनी बुक वैल्यू के 25.53 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
इसका पीई रशियो 115.11 है.
सुजलॉन अग्रणी वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है.