लगतार 8 ट्रेडिंग से टूटता सुजलॉन एनर्जी

7 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

पिछले 8 ट्रडिंग सेशन में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

लगातर 8 ट्रेडिंग सेशन में कितना टूटा शेयर

शेयर NSE पर फिलहाल 70.93 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर में आज भी 5 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

शेयर ने 1 साल में लगभग 151.52 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है

1 साल में कितना रिटर्न दिया?

हाल मेंं ही सुजलॉन एनर्जी को BSE और NSE की तरफ से वार्निंग लेटर मिला. जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है. 

गिरावट का कारण

कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 1,01,117 करोड़ रुपये है

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी बुक वैल्यू के 25.89 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रशियो 116.73 है

कंपनी का फंडामेंटल

सुजलॉन अग्रणी वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है.

क्या करती है कंपनी?