6 महीने में पैसा डबल करने वाला ये शेयर  हुआ धड़ाम

27 Sep 2024

Soma Roy

विंड टरबाइन का काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले कुछ समय से मार्केट में जबरदस्‍त परफॉर्म कर रहे थे.

मार्केट में थी अच्‍छी पकड़ 

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों के पैसे डबल कर दिए. इसने करीब 111 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पैसे किए डबल 

बेहतर प्रदर्शन के बावजूद 27 सितंबर को सुजलॉन एनर्जी धड़ाम हो गया. इसमें करीब 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई.

लुढ़का शेयर

यह स्टॉक गिरकर 80.66 रुपए पर आ गया, हालांकि मार्केट बंद होने तक इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली.

आखिर में दिखी रिकवरी 

सुजलॉन के शेयर में गिरावट विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली के इस स्टॉक की रेटिंग घटाने पर आई है. 

ब्रोकरेज फर्म ने घटाई रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में सुजलॉन के शेयरों की रेटिंग को 'ओवरवेट' से घटाकर 'इक्वलवेट' कर दिया है.

फर्म ने दी ये रेटिंग 

सुजलॉन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखे तो इसने 111 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह निफ्टी इंडेक्स के रिटर्न से कहीं ज्‍यादा है. 

111 फीसदी का दिया रिटर्न 

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कंपनी ने पहले अच्‍छे रिटर्न इसलिए दिए क्‍योंकि इसे लगातार ऑर्डर मिलते रहे और बैलेंस शीट अच्‍छी रही

नए ऑर्डर से मिली बढ़त