03 Oct 2024
Soma Roy
सुजलॉन एनर्जी इनदिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी को एनएसई और बीएसई की ओर से एक वॉर्निंग लेटर जारी किया गया है.
सुजलॉन पर यह कार्रवाई रेगुलेटर नियमों के चलते किया है. आरोप है कि कंपनी ने मार्केट डिस्कलोजर नियमों ( LODR) का पालन नहीं किया है.
वॉर्निंग लेटर के बाद से सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली. शेयर के भाव 0.45% की गिरावट के साथ 79.73 रुपए पर बंद हुआ.
सुजलॉन एनर्जी में इस समय गिरावट का दौर जारी है, जिससे निवेशकों की निगाहें इस पर टिकी हुई है, लेकिन इस स्टॉक ने बीते दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है.
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक ने महज छह महीने में भी पैसे डबल कर दिए, इसने करीब 120 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप लगभग ₹1,14,236 करोड़ है.
इस शेयर ने तीन वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिया है, जो इसी अवधि के दौरान निफ्टी के 49% की तुलना में 1216% से ज्यादा है.
विश्लेषकों के मुताबिक कंपनी के स्टॉक में यह इजाफा मजबूत ऑर्डर बुक और ऑपरेशन्स से बेहतर कैश फ्लो मिलने की वजह से हुआ है.