30 Oct 2024
Soma Roy
स्विगी के आईपीओ का इंतजार निवेशक बेसब्री से कर रहे हैं. यह आईपीओ बोली के लिए 6 नवंबर को खुलेगा.
बाजार में आईपीओ को उतारने के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया है, जो 371-390 रुपये प्रति शेयर है.
स्विगी के आईपीओ को लेकर भले ही निवेशक उत्साहित हो, लेकिन ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति अच्छी नहीं है. यह अपने प्राइस बैंड से महज6.41% की वृद्धि पर कारोबार कर रहा है.
कमजोर जीएमपी के चलते आईपीओ के कम लिस्टिंग गेन का अनमान लगाया जा रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह आईपीओ फायदे का सौदा होगा या नहीं ये देखना होगा.
स्विगी का आईपीओ साल के सबसे बहुप्रतीक्षित बुक बिल्डिंग ऑफर में से एक है. कंपनी का लक्ष्य बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना है.
स्विगी अपने आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के 11.54 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू पेश कर रहा है.
आईपीओ में 6,828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, जेफरीज इंडिया प्राइवेट, एवेंडस कैपिटल प्राइवेट, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड स्विगी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.