Swiggy का IPO कराएगा कमाई! पैसा लगाने से पहले जान लें  ये 10 बातें

04 Nov 2024

Soma Roy

मशहूर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी जल्‍द ही अपना आईपीओ बाजार में लॉन्‍च करेगी, ऐसे में इसमें निवेश से पहले कुछ अहम बातों को जानना जरूरी है.

आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें

स्विगी लिमिटेड का आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर को बोली के लिए खुलेगा जो 8 नवंबर को  बंद होगा.

कब खुलेगा आईपीओ? 

स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

क्‍या है प्राइस बैंड?

अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का लक्ष्य बुक-बिल्ट इश्यू से ₹11,327.43 करोड़ जुटाना है, जो 11.54 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू का कॉब्निेशन है.

कितनी रकम जुटाने का लक्ष्‍य?

स्विगी के आईपीओ में 17.51 ​​करोड़ शेयरों का ओएफएस भी शामिल है, जिसका मूल्य ₹6,828.43 करोड़ है.

OFS का कितना हिस्‍सा?

स्विगी आईपीओ के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है. इसमें खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश जरूरी है.  

कितना है न्‍यूनतम निवेश?

स्विगी के शेयर बेचने वाले निवेशकों में एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) लिमिटेड, एपोलेटो एशिया लिमिटेड, अल्फा वेव वेंचर्स, एलपी, कोट्यू पीई एशिया XI एलएलसी, डीएसटी यूरोएशिया वी बी.वी., एलिवेशन कैपिटल वी लिमिटेड आदि शामिल हैं.

कौन बेचेगा शेयर? 

स्विगी के आईपीओ में लगभग 75% शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हैं, जबकि 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हैं.

कितनी है हिस्‍सेदारी?

स्विगी आईपीओ की अलॉटमेंट तारीख11 नवंबर है, जबकि लिस्टिंग 13 नवंबर होने की उम्मीद है.

कब होगी लिस्टिंग?