06 Feb 2025
Vivek Singh
मुकेश अंबानी का निवास एंटीलिया, मुंबई के बिलियनेयर्स रो में स्थित है. 2006-2010 में बना यह 27-मंजिला घर 173 मीटर ऊंचा है. इसमें 168-कार गैराज, थिएटर, स्पा, हेल्थ सेंटर और स्नो रूम जैसी सुविधाएं हैं. 2023 में इसकी कीमत $4.6 बिलियन आंकी गई.
320 मीटर ऊंचा और 88 मंजिला पैलेस रॉयल, वर्ली में स्थित है। निर्माण पूरा होने पर यह भारत की सबसे ऊंची इमारत होगी। इसके फ्लोर स्पेस 8,700 वर्गफुट से अधिक हैं, जो इसे भारत की सबसे शानदार रेजिडेंशियल इमारत बनाते हैं।
2023 में पूरा हुआ 301 मीटर ऊंचा लोकखंडवाला मिनर्वा, मुंबई का सबसे ऊंचा पूरा हुआ रेजिडेंशियल टॉवर है. यह महालक्ष्मी में स्थित है और अरब सागर व रेसकोर्स के सुंदर नजारे देता है. इसमें स्विमिंग पूल, स्काई डेक और स्पा जैसी सुविधाएं हैं.
2022 में बना 282.2 मीटर ऊंचा यह टॉवर बायकुला में स्थित है. यह हरियाली और शांत वातावरण प्रदान करता है. इसमें इनफिनिटी पूल, लाइब्रेरी, स्पा, फिटनेस सेंटर और खूबसूरत गार्डन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
280.2 मीटर ऊंचा, 76 मंजिला लोढ़ा वर्ल्ड वन लोअर परेल में स्थित है. 2020 में पूरा हुआ यह टॉवर इनफिनिटी पूल, प्राइवेट थिएटर, क्लब और स्पोर्ट्स फैसिलिटी जैसी सुविधाएं देता है.
277.6 मीटर ऊंचा, 73 मंजिला यह टॉवर लोअर परेल में 2020 में बना था. इसमें ओलंपिक-साइज पूल, एक्सक्लूसिव स्पा और फिटनेस सेंटर हैं. यह लोढ़ा वर्ल्ड वन के बगल में स्थित है.
268 मीटर ऊंचा यह 76 मंजिला टॉवर वर्ली में स्थित है. 2020 में पूरा हुआ यह टॉवर ट्रम्प ब्रांड से जुड़ा है और इसमें ग्रैंड क्लबहाउस, प्राइवेट थिएटर और हाई-एंड फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं हैं.
267 मीटर ऊंचा यह 73 मंजिला टॉवर 2021 में बना था. इसे फोस्टर + पार्टनर्स ने डिजाइन किया है. इसमें शानदार अपार्टमेंट्स, पैनोरमिक व्यू और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
262 मीटर ऊंचा यह 72 मंजिला टॉवर 2020 में बना था. इसमें रूफटॉप पूल, अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर और प्रीमियम अपार्टमेंट्स हैं. मुंबई सेंट्रल में स्थित यह टॉवर लग्जरी लिविंग का बेहतरीन उदाहरण है.