24 Oct 2024
Soma Roy
भारत में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने की घोषणा से टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार को उछल पड़े.
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में 4% की देखी देखने को मिली, नतीजतन यह इंट्रा डे में बढ़कर 1840.90 रुपये पर पहुंच गए.
कंपनी ने अपग्रेडेशन की बात एक फाइलिंग में बताई. इसके लिए टाटा ने NVIDIA से हाथ मिलाया है.
कंपनी के मुताबिक टाटा कम्युनिकेशंस AI क्लाउड ऑफरिंग्स में NVIDIA सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस जैसे NVIDIA NIM माइक्रोसर्विसेज और NVIDIA ओम्निवर्स और NVIDIA इसाक प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट किया जाएगा.
अपग्रेडेशन का पहला चरण इस साल के अंत में शुरू किए जाने की उम्मीद है. यह भारत में सबसे बड़े NVIDIA हॉपर GPU क्लाउड-आधारित सुपर कंप्यूटरों में से एक होगा.
दूसरे चरण की शुरुआत 2025 में की जाएगी, जिसमें ब्लैकवेल जीपीयू के साथ बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा.
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर सालभर में 12% चढ़ा है, इसका 52 वीक का हाई 2,175 रुपये है.
कंपनी ने सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना 2.98 प्रतिशत का इजाफा हुआ, नतीजतन यह 227.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.