टाटा हैरियर EV से उठा पर्दा; जानें, क्या है इसमें खास

17 January 2025

 टाटा हैरियर EV, Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो Tata Punch EV और Tata Curvv EV को भी सपोर्ट करता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी एडवांस तकनीक और फीचर्स के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार है.

Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित 

  हैरियर EV अपने ICE वर्जन जैसा दिखता है, लेकिन इसमें EV में  ग्रिल, एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और EV बैज दिए गए हैं. इसका स्लीक और मॉडर्न डिजाइन इसे भीड़ में अलग पहचान देता है.

 डिजाइन

  बाहरी लुक में LED DRLs, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और वेलकम/गुडबाय एनिमेशन शामिल हैं. यह सभी एलिमेंट्स इसे एक प्रीमियम और भविष्य के अनुकूल लुक देते हैं.

 आउटर लुक

  इंटीरियर में समान लेआउट है, लेकिन अलग रंग की अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच इंसर्ट्स के साथ आता है. यह अंदर से भी एक आरामदायक और लग्जरी अनुभव प्रदान करता है.

इंटीरियर

  दो 12.3 इंच की स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन एसी, और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाएं इसे टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली बनाती हैं. हाई-एंड सुविधाओं के कारण इसे एक शानदार कार माना जा सकता है.

फीचर्स

  6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट्स दी गई हैं. इन सीटों में उच्च स्तर की आरामदायक पोजीशनिंग की सुविधा है, जिससे लंबी यात्राएं भी सुखद हो जाती हैं.

 सीटें

  7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS से लैस है. यह सुरक्षा के मामले में भी अपनी कैटेगरी में अग्रणी साबित होती है.

सेफ्टी फीचर्स  

  हैरियर EV को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और 2025 में प्रोडक्शन-रेडी अवतार में दिखाया गया. इसकी वापसी इसके बढ़ते लोकप्रियता को दिखाती है.

प्रदर्शन

  यह Mahindra XEV 9e और XEV 7e के साथ कंपटीशन  करेगा. भारतीय बाजार में इसकी उपस्थिति से इस सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित होने की उम्मीद है.

मुकाबला