टाटा, महिंद्रा या Maruti? 2025 की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

07, April 2025

Pradyumn Thakur

पिछले कुछ सालों में गाड़ियों के दामों में उठा पटक देखने को मिला है. ऐसे में आइए आपको साल 2025 की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते है.

उठा पटक देखने को मिला है

पहली MG Comet EV है. इसकी कीमत 6.9 लाख रुपए है. यह MG की पहली ऐसी कार है जो SUV नहीं है.

MG Comet EV

दूसरी Tata Tiago EV है. इसकी कीमत 7.9 लाख रुपए है. यह टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है.

Tata Tiago EV

तीसरी Tata Punch EV है. इसकी कीमत 10.9 लाख रुपए है. यह एक छोटी SUV है. जनवरी 2024 में ये लॉन्च हुई थी.

Tata Punch EV

चौथी Citroen E-C3 है. इसकी कीमत 11.7 लाख रुपए है. यह बाहर और अंदर से अपनी ICE C3 जैसी दिखती है.

Citroen E-C3

पांचवीं Tata Tigor EV है. इसकी कीमत 12.5 लाख रुपए है. यह इस लिस्ट में इकलौती इलेक्ट्रिक सेडान कार है.

Tata Tigor EV

टाटा की तीन कारें इस सूची में शामिल हैं. ये सभी कीमतें शोरूम के अनुसार हैं.

टाटा की इतनी गाड़ियां है शामिल