Tata Motors के बस, ट्रक नए साल में होंगे महंगे, इतने बढ़ेंगे दाम

12 Dec 2024

Vinayak singh

टाटा मोटर्स ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने ट्रकों और बसों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी.

2 फीसदी की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने यह भी कहा कि वह जनवरी 2025 से इलेक्ट्रिक मॉडल सहित अपने सभी यात्री वाहन रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत तक हो सकती है.

 ईवी के दाम में भी बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत के कारण कीमतों में यह बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी का प्रभाव सभी ट्रक और बस मॉडलों पर पड़ेगा.

क्यों की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर सहित कई यात्री वाहन निर्माता जनवरी में कीमतें बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

 दूसरी कंपनियों का हाल

मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे लग्जरी कार ब्रांडों ने भी कीमतों में बढ़ाने की घोषणा की है. 1 जनवरी से लग्जरी कारें भी महंगी हो जाएंगी.

लग्जरी कारें होंगी महंगी

हुंडई मोटर ने भी 1 जनवरी से दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी अपने सभी मॉडलों पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी.

हुंडई मोटर

एमजी मोटर्स की कारें भी 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में 3% बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.

एमजी मोटर्स

महिंद्रा ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 1 जनवरी 2025 से कंपनी अपनी एसयूवी और कमर्शियल गाड़ियों के दाम में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी.

 महिंद्रा