10 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड है.
शेयर फिलहाल NSE पर 8 फीसदी तेजी के साथ 86 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
शेेेयर ने 5 साल में 2,900 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
इस शेयर ने 1 साल में 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक तक 1,5,473 करोड़ रुपये है.
कंपनी पर अच्छा खासा कर्ज है.
पिछले पांच वर्षों में कंपनी की बिक्री में -1.38% की खराब वृद्धि हुई है.
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड वायर्ड और वायरलेस दूरसंचार गतिविधियों के व्यवसाय से जुड़ी हुई है.