TCS-Cipla, कोटक-बंधन बैंक
कैसी हो निवेशक की स्ट्रेटेजी?
13 Oct 2024
Pratik Waghmare
जेफरीज ने TCS शेयर को खरीदने को लेकर रेटिंग दी, टारगेट प्राइस ₹4735 रखा गया है.
Jefferies: बाय (खरीदें)
TCS को Nomura ने न्यूट्रल रेटिंग दी, टारगेट प्राइस ₹4150. वित्त वर्ष 2025 में EPS में 1.6%-2.4% तक गिरावट
Nomura: न्यूट्रल
HSBC ने भी TCS शेयर को बाय रेटिंग दी है, यानी खरीदने की सलाह. टारगेट प्राइस ₹4540 रखा.
HSBC: बाय (खरीदें)
मॉर्गन स्टेनली ने TCS को ओवरवेट रेटिंग दी है यानी ये अच्छा परफॉर्म करेगा. टारगेट प्राइस ₹4910 रखा.
मॉर्गन स्टेनली: ओवरवेट
जेपी मॉर्गन ने भी TCS शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस ₹5100 रखा गया.
जेपी मॉर्गन: ओवरवेट
UBS ने कोटक बैंक के शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1950 रखा है. NIM और
जमा पर दबाव रहेगा
कोटक बैंक शेयर
CITI ने सिपला के शेयर को लेकर बाय की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस ₹1870 रखा गया है.
सिपला शेयर
जेफरीज ने बंधन बैंक को बाय करने की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस ₹240 पर रखा गया है.
बंधन बैंक शेयर
मॉर्गन स्टेनली ने Tata Elxsi शेयर को अंडरवेट रेंटिंग दी है, यानी खराब प्रदर्शन की आशंका. टारगेट प्राइस: ₹6860.
Tata Elxsi शेयर