1 Nov 2024
Yateendra Lawaniya
इसकी कीमत 3,00,000 डॉलर है. होम बटन पर एक शानदार काले हीरे का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा पूरी बॉड़ी को गोल्ड से सजाया गया है.
वर्टू सिग्नेचर की कीमत 3,10,000 डॉलर है. इस फोन में 439 माणिकों और दो पन्नों से एक कोबरा डिजाइन किया गया है. इसे प्रतिष्ठित फ्रांसीसी जौहरी बाउचरन ने तैयार किया है.
पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 409% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसकी कीमत 227 रुपये से बढ़कर 1,155 रुपये हो गई है.
25 लाख डॉलर की कीमत वाला iPhone 3G किंग्स बटन ऑस्ट्रियाई जौहरी पीटर एलोइसन ने डिजाइन किया है. इसकी 18 कैरेट सोने की बॉडी को 138 शानदार हीरों से सजाया गया है.
गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम की कीमत 32 लाख डॉलर है. 271 ग्राम 22 कैरेट सोने से बने इस शानदार फोन के बेजल पर 136 हीरे जड़े हुए हैं. होम बटन पर 7.1 कैरेट का हीरा है.
स्टुअर्ट ह्यूजेस के डिजाइन किए इस फोन की कीमत 80 लाख डॉलर है. इसे 500 हीरों से सजाया गया है. पीछे पिंक गोल्ड और होम बटन में 7.4 कैरेट का पिंक डाइमंड जड़ा है.
स्टुअर्ट ह्यूजेस के डिजाइन किए इस फोन की कीमत 94 लाख डॉलर है. इसमें ठोस 24 कैरेट गोल्ड के कवर को 100 कैरेट के 500 डाइमंड से सजाया गया है. होम बटन में 8.6 कैरेट का हीरा है. दुनिया में ऐसे सिर्फ दो ही फोन हैं.
फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड की कीमत 4.85 करोड़ डॉलर है. इस खास डिवाइस के पिछले हिस्से पर एक बड़ा, बेदाग गुलाबी हीरा जड़ा हुआ है, पूरा फोन 24 कैरेट सोने से जड़ा हुआ है.
दुनिया के सबसे महंगे फोन iPhone 6 पिंक डायमंड की मालिक नीता अंबानी हैं. भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये के बराबर है.